spot_img
spot_img

जरूर देखें

इस कारण से Housefull 5 की रिलीज डेट  बदली, अब अगले साल नहीं बल्कि इस दिन होगी रिलीज

Akshay Kumar  Housefull 5 Release Date Changed Again: बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार जिनकी अगले दो सालों में कई कॉमेडी फिल्में आने वाली हैं, इन कॉमेडी फिल्मों में से अक्षय की एक सफल फ्रेंचाइजी हाउसफुल का पांचवां पार्ट हाउसफुल 5 भी आने वाला है। हाउसफुल अब जोकि अगले साल दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, अब एक बार फिर से इस फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया गया है। 

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 जिसको तरूण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं और इस फिल्म को खुद इस फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के प्रोजेक्शन में लिखा जा रहा है। इस फिल्म की रिलीज डेट को एक बड़े कारण के चलते बदल दिया गया है। इस फिल्म की रिलीज डेट को कास्टिंग या शूटिंग को लेकर नहीं बल्कि फिल्म के वीएएफक्स वर्क को लेकर बदला गया है। अभी इस फिल्म का  काफी वीएएफक्स वर्क बचा हुआ है, जिसे पूरे किया जाने में काफी समय लगेगा इसीलिए इस फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया गया है। 

फिल्म की रिलीज डेट बदले जाने की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने दी है। अक्षय ने फिल्म की रिलीज डेट का कारण बताते हुए एक पोस्ट साझा की है। अक्षय ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से यह पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि, 5 ‘’गुना मनोरंजन अपने रास्ते पर है! 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में मिलते हैं।’’ अक्षय की हाउसफुल 5 अब अगले साल दीवाली पर रिलीज न होकर 06 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय द्वारा साझा की गई इस पोस्ट में साफ-साफ लिखा है कि फिल्म के वीएएफक्स वर्क के कारण इस फिल्म की रिलीज डेट को बदला गया है। 

बता दें कि, हाउसफुल 5 की स्टारकास्ट काफी बड़ी होने वाली है। खबरों की माने तो इस फिल्म में 10 मेल स्टार्स देखने को मिल सकते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, टाइगर श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, इस बात को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

ये भी पढ़ें: फैंस के लिए खुशखबरी Bobby Deol, Animal 2 (Animal Park) में भी आयेंगे नजर, अभिनेता ने खुद दिया इतना बड़ा संकेत

Latest Posts

ये भी पढ़ें