ड्रग्स मामलें में Ajaz Khan को कोर्ट ने भेजा 3 अप्रैल तक NCB की कस्टडी में

जाज खान को ड्रग्स मामले में 3 अप्रैल तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau- NCB) की कस्टडी में भेज दिया है।

Ajaz Khan Remanded To NCB Custody Till April 3: विवादों में रहने वाले एक्टर एजाज खान (Ajaz Khan) का नाम एक बार फिर से कानून की पकड़ में आ गए हैं। दरअसल हालही में एजाज खान को एयरपोर्ट से ही एनसीबी अफसरों ने पूछताछ के लिए दबोच लिया। वही दूसरी ओर अब लंबी पूछताछ के बाद कोर्ट ने एजाज खान को ड्रग्स मामले में 3 अप्रैल तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau- NCB) की कस्टडी में भेज दिया है। मंगलवार को ही NCB ने एजाज खान को मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिया था।

आपको बता दे एजाज खान को लंबी पूछताछ के बाअद गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया। बता दें, ड्रग्स केस में ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद एक्टर एजाज खान का नाम सामने आया था। जिसके बाद उन्हें राजस्थान से मुंबई एयरपोर्ट पर आते ही गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़े: Kanika Kapoor का नया सॉन्ग ‘2 Seater Car’ का फैंस पर छाया जादू, कुछ ही घंटो में मिले लाखों व्यूज, देखे Video

Ajaz Khan Remanded To NCB Custody Till April 3

बताते चले, गिरफ्तारी के बाद एजाज खान को मुंबई के किला कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने एजाज को 3 अप्रैल तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया। दरअसल, एक्टर एजाज खान का नाम ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार किए गए ड्रग्स माफिया फारुख बटाटा के बेटे सादाब बटाटा और उसके साथी शाहरुख खान से पूछताछ में सामने आया था, जिन्हें पिछले शुक्रवार को NCB ने गिरफ्तार किया था। दोनों ने पूछताछ में बताया था कि उनके इस ड्रग्स गिरोह में अभिनेता एजाज खान भी शामिल है, जो बॉलीवुड में ड्रग्स की सप्लाई करता है।

NCB की टीम ने मंगलवार को एजाज खान को मुंबई एयरपोर्ट से डिटेन कर लिया था। डिटेन करने के बाद एजाज खान के घर और उसके एक अन्य ठिकाने पर NCB ने छापेमारी की और बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया। ड्रग्स बरामद होने के बाद एजाज खान को NCB दफ्तर लाया गया था, जहां उससे करीब 8 घण्टों की पूछताछ की गई। इसी पूछताछ में मिले सुरागों के आधार पर NCB ने एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया।

मालूम हो, इससे पहले भी नवी मुंबई पुलिस ने एजाज खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। इससे पहले भी एजाज को कई गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया गया हैं।

ताज़ा ख़बरें