Ajay Devgn ने Adhyayan Suman को उनकी डेब्यू फिल्म के लिए किया था रिकेमेंड, लेकिन Shekhar Suman ने इस फिल्म को न करने की दी थी सलाह

शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन जिन्होंने साल 2008 में बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया, वे आज भी इस फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

Ajay Devgn recommended Adhyayan Suman for his debut film: बॉलीवुड के एक्टर अध्ययन सुमन जिन्होंने साल 2008 में आई फिल्म हाल-ए-दिल से अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए अजय देवगन ने अध्ययन को रिकेमेंड किया था। लेकिन अध्ययन की इस डेब्यू फिल्म को उनके पिता शेखर सुमन न करने की सलाह दी थी। शेखर ने अध्ययन को कहा था कि यह उनके लिए सही फिल्म नही है। हालांकि, अध्ययन ने अपने पिता की बात नहीं मानी और इस फिल्म से अपना डेब्यू कर लिया, जिसका खामियाज उन्हें भुगताना पड़ा। 

अध्ययन ने इस बात का खुलासा हाल ही में मिड्डे को दिए एक इंटरव्यू में किया है। अध्ययन ने कहा कि, ‘’उन्हें उनकी पहली अजय देवगन की वजह से मिली। अजय ने अध्ययन को एक ब्यूटी सैलून में देखा था और उन्होंने जाकर कुमार मंगत पाठक को अध्ययन को रिकेमेंड किया, जोकि अपनी फिल्म हाल-ए-दिल में एक लड़के की तलाश कर रहे थे।’’ अध्ययन को इस फिल्म के लिए तीन महीने तक ऑडिशन देना पड़ा था। 

हालांकि, शेखर सुमन को अध्ययन की यह डेब्यू फिल्म पसंद नहीं आई और अपने बेटे को इस फिल्म न करने को कहा। अध्ययन ने बताया कि, ‘’मेरे पिता ने मुझसे कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह तुम्हारा सही ब्रेक है। यह सही रोल नहीं है। यह मत करो लेकिन अगर तुम इसे करते हो, तो आज और अब से एक बात याद रखना, मेरे पास रोते हुए मत आना क्योंकि सारे फैसले तुम्हारे ही होने वाले हैं।’’

अध्ययन ने आगे कहा कि, ‘’उनके पिता की बात सही निकाली। इस फिल्म में अध्ययन के सिर्फ पांच ही सीन थे, जिसके बारे में उन्होंने अपने पिता को बताया।’’  इसपर शेखर ने अध्ययन को जवाब दिया, ‘’मैंने तुम्हे ही पहले बोला था कि यह फिल्म तुम्हारे लिए उचित नहीं है। हालांकि, अब तुमने इस फिल्म को साइन कर लिया है, तो इस फिल्म को करो। वर्ना तुम्हारी वजह से प्रोड्यूसर को नुकसान होगा।’’ इसके बाद यह फिल्म अध्ययन को करनी पड़ी। यह फिल्म क्रिटिक्स को पसंद आई, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। 

ये भी पढ़ें: Raveena Tandon ने बताया जब उन्होंने दो बच्चों को अडॉप्ट किया था, तो मीडिया वालों ने लिखीं थी घटिया बातें, बोलीं आंटिया पूछती थी कि तुमसे अब शादी कौन करेगा?

ताज़ा ख़बरें