Ajay Devgn: बॉलीवुड के सुपरस्टार जोकि इन दिनों अपनी फिल्म ‘भोला’ के प्रमोशन को लेकर व्यस्त हैं। अजय की फिल्म ‘भोला’ जोकि तमिल फिल्म ‘कैथी’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, यह फिल्म सिनेमाघरों में 30 मार्च को रिलीज हो रही है। सूत्रों की ओर से अब खबर आ रही है कि अजय ‘भोला’ के बाद एक और साउथ की हिंदी रीमेक फिल्म में नजर आयेंगे।
अजय इसी साल सिनेाघरों में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘अयोथी’ (Ayothi) के हिंदी रीमेक में नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘अयोथी’ का हिंदी टाइटल ‘अयोध्या’ दिया गया है। इस हिंदी रीमेक फिल्म में अजय देवगन मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। फिल्म के हिंदी वर्जन को अयोथी के प्रोड्यूसर्स द्वारा प्रोड्यूस किया जायेगा। फिल्म को किस निर्देशक द्वारा निर्देशित किया जायेगा, इस बात की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। इस फिल्म की शूटिंग जून 2023 से शुरू होने की उम्मीद है।
बता दें कि, तमिल फिल्म ‘अयोथी’ (Ayothi) को सिनेमाघरों में इसी महीने 03 मार्च को रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी, लेकिन तीन-चार दिन के बाद फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और बॉक्स ऑफिस पर सफल भी हुई। फिल्म ‘अयोथी’ को नए निर्देशक आर मंथिरा मूर्ति द्वारा निर्देशित किया गया है।
आर मंथिरा मूर्ति ने फिल्म ‘अयोथी’ से निर्देशक के तौर पर अपना डेब्यू किया है। फिल्म ‘अयोथी’ में एम शशिकुमार, यशपाल शर्मा और प्रीति असरानी ने मुख्य किरदार निभाया है। ‘अयोथी’ एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में हिंदू धर्म की मान्यताओं और उसकी रक्षा की कहानी को दिखाया गया है। अजय देवगन को इस हिंदी रीमेक फिल्म ‘अयोध्या’ में देखना काफी मजेदार होगा। उन्हें इस तरह की हिंदू धर्म से जुड़ी फिल्म में देखना एक अलग अनुभव होगा।
अजय देवगन की वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे आखिरी बार फिल्म ‘दृश्यम 2’ में नजर आए थे। यह फिल्म भी साउथ की एक हिंदी रीमेक थी। अब अजय की आ रही फिल्म ‘भोला’ भी एक तमिल फिल्म ‘कैथी’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। फिल्म ‘अयोध्या’ अजय की लगातार तीसरी साउथ की हिंदी रीमेक फिल्म होगी। अजय की फिल्म ‘अयोध्या’ को अगले साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज किए जाने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: SRK अब Dunki से Oscar जीतने की तैयारी कर रहे हैं