AIIMS Report on Sushant Singh Death Case: बॉलीवुड दिवदंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोग ये जानना चाहते है। आखिरकार एक्टर की मौत हुई कैसे। हालही में एक्टर के सुसाइड मामले में एम्स (AIIMS) की फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आ गई है। रिपोर्ट में हत्या की बात को खारिज किया गया है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन हालातों में मौत हुई है उससे एक्टर की मौत आत्महत्या का मामला साबित होता है। एम्स की इस रिपोर्ट के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने अपना रिएक्शन दिया है। आपको बता दे, सुशांत की बहन पिछले कई महीनों से लगातार सोशल मीडिया के जरिए भाई के लिए इंसाफ मांग रहीं है। AIIMS की रिपोर्ट आने के बाद भी श्वेता का भरोसा कायम है।
श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘हम जीतेंगे’. इन दो शब्दों में श्वेता ने सुशांत को न्याय दिलाने के लिए जारी लड़ाई पर विश्वास दिखाया है। उनके ये शब्द उनके अडिग विश्वास को जताती है। अब तक सुशांत केस में जितनी भी बातें सामने आई, श्वेता हर बार पत्थर की तरह डटी रहीं और भाई के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ती रही हैं। यूजर्स ने भी श्वेता का समर्थन करते नजर आए है।
वहीं ट्विटर पर एम्स की रिपोर्ट के बाद फैंस नाराज दिखाई दे रहे हैं। फैंस ने दोषियों को धारा 302 के तहत सजा देने को लेकर एक बार फिर आवाज उठाई है। ट्विटर पर #302ForSSRKillers ट्रेंड कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक यदि अभी भी कोई ऐसा पहलू सामने आता है जिसमें हत्या का एंगल नजर आता है तो इसमें आईपीसी की धारा 302 भी जोड़ दी जाएगी जो इरादतन हत्या के लिए लगाई जाती है। हालांकि पिछले 57 दिनों की तफ्तीश में इस तरह का कोई भी तथ्य नजर नहीं आया है जो ये इशारा करता हो कि एक्टर की हत्या हुई थी।

अब AIIMS की रिपोर्ट मिलने के बाद सीबीआई इस मामले की जांच सुसाइड एंगल को ध्यान में रखते हुए करेगा। यानी अब आगे की तफ्तीश में इस सवाल का जवाब ढूंढा जाएगा कि अगर सुशांत ने आत्महत्या की थी तो उसकी वजह क्या थी? क्या किसी ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया था?