Kareena Kapoor Khan : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) फिल्म इंडस्ट्री की बेबो हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड को दी हैं। ऐसे में उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोविंग हैं। एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्ख़ियों में छाई रहती हैं। जहां बेबो को लाखों-करोड़ों लोग पसंद करते है, वही करीना का बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन सेलेब्स के साथ बॉन्ड कुछ ख़ास नहीं हैं। एक्ट्रेस इन सेलेब्स के साथ काम करना नहीं पसंद करती हैं।
बिपाशा बासु (Bipasha Basu)
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करीना कपूर खान के झगड़े ने तो खूब सुर्खियां बटोरी थी। साल 2001 में आई फिल्म अजनबी में बिपाशा बासु और करीना कपूर खान एक साथ नजर आए थे। कहा जाता है कि इस फिल्म के सेट पर दोनों के बीच जमकर लड़ाई हुई थी। खबरों के मुताबिक बता दे कि इन दोनों के बीच कपड़ों को लेकर झगड़ा हुआ था जिस वजह से फ़िल्म के सेट पर खूब हंगामा भी हुआ था। यही नहीं बल्कि गुस्से में बिपाशा बसु को करीना कपूर खान ने थप्पड़ तक मार दिया था।
बॉबी देओल (Bobby Deol)
कहा जाता है कि फिल्म जब वी मेट में निर्माता शाहिद कपूर की जगह बॉबी देओल को लेना चाहते थे। मगर यह बात करीना कपूर खान को जरा भी नहीं पसंद आई और तभी से करीना और बॉबी के बीच कोल्ड वॉर चलता है।
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस है। इन दोनों के बीच बेहद ही कम बातें होती है और इसी वजह से वह दोनों एक दूसरे का सामना करने से हमेशा कतराती रहती हैं।
इमरान हाशमी (Emraan Hashmi)
खबरों के मुताबिक ऐसा कहा जाता है कि बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर खान काम करना पसंद नहीं करती है। उन्हें फिल्म बदतमीज दिल ऑफर भी हुई थी। मगर जब उन्होंने इस फिल्म के लिए इमरान हाशमी का नाम सुना,तो उन्होंने इससे अपने हाथ पीछे खींच लिया।
दीया मिर्जा (Dia Mirza)
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा और करीना कपूर खान के बीच एक बार एक ड्रेस को लेकर काफी झगड़ा हो गया था जिसके बाद दोनों एक दूसरे की शक्ल देखना भी पसंद नहीं करते हैं।
यह भी पढ़ें : पोर्न केस पर पहली बार आया Raj Kundra का रिएक्शन, कहा -‘सच जल्द होगा सबके सामने…’