Aamir Khan Quits Smoking For Junaid Khan: बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्टनिस्ट के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता आमिर खान आजकल फिल्मों में नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन किसी ना किसी फिल्मी इवेंट में वो जरूर मौजूद रहते हैं। आमिर खान के बेटे जुनैद खान की दूसरी फिल्म लवयापा रिलीज होने को तैयार है और मुंबई में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। जुनैद खान के अपोजिट इस फिल्म में श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर हैं। दोनों की यह पहली फिल्म है, जो थिएटर में रिलीज होने जा रही है। इससे पहले जुनैद और खुशी की पहली फिल्म महाराज और द आर्चीज ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म लवयापा के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान ने अपनी एक बुरी आदत को छोड़ने का खुलासा किया और कहा कि वो उसे बहुत एंज्वॉय करते थे लेकिन बेटे की खातिर उन्हे उस बुरी आदत को छोड़ना पड़ा। तो चलिए जानते हैं कि आखिर मिस्टर परफेक्टनिस्ट की वो बुरी आदत कौन सी थी।
आमिर खान दरअसल एक चेन स्मोकर रहे हैं और तंबाकू का सेवन पाइप के जरिए भी करते थे। पर बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान ने मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्होने स्मोकिंग छोड़ दी है। आमिर खान ने इस पर आगे कहा कि उन्होने स्मोकिंग पहले ही छोड़ दिया है। इस पर लवयापा के डायरेक्टर ने हैरान होते हुए पूछा भी कि वाकई। फिर आमिर ने आगे कहा कि हां ये सच है कि मैंने स्मोकिंग छोड़ दी है। स्मोकिंग एक ऐसी चीज थी, जिसे मैं बहुत पसंद करता था। ये सच बात है। यहां मैं झूठ बोल नहीं सकता। इतने सालों से मैं स्मोकिंग कर रहा था। फिर मैं पाइप भी पीता था। मैं तंबाकू को इस तरह से बहुत एंज्वॉय करता था। ये हेल्थ के लिए अच्छा नहीं है। किसी को भी ये नहीं करना चाहिए। तो मुझे बड़ी खुशी है ये कहते हुए कि मैंने ये बुरी आदत छोड़ दी है और जो लोग इसे सुन या देख रहे हैं, उनसे भी कहूंगा कि प्लीज इसे छोड़ दीजिए,ये बहुत बुरी आदत है।
मिस्टर परफेक्टनिस्ट ने आगे कहा कि ये मेरे लिए अच्छा मौका था कि मुझे लगा कि मेरे बेटे का करियर शुरू हो रहा है, तो मैं ये अच्छा काम करूं। तो मैंने अपने दिल में ये मन्नत मांगी थी कि फिल्म चले या ना चले मैं बेटे की फिल्म की रिलीज से पहले स्मोकिंग छोड़ दूंगा। एक्टर ने आगे कहा कि एक पिता के तौर पर मैंने इस बुरी आदत की कुर्बानी दी है। उम्मीद करता हूं कि इससे बेटे के लिए कुछ अच्छा हो। उसके लिए प्रार्थना कीजिए और आखिर में एक बार फिर से मैं आप सभी से अपील करूंगा कि अगर आप में से या जो इसे देख रहा है, अगर वो स्मोकिंग कर रहा है, तो प्लीज इसे छोड़ दे ये बहुत बुरी आदत है। इससे आप बहुत खुश होंगे।
आपको बता दें कि आमिर खान के बेटे जुनैद और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर की ये फिल्म लवयापा वेलेंटाइन डे पर 07 फरवरी को रिलीज हो रही है। जुनैद और खुशी के अलावा इस फिल्म में आशुतोष राणा और कॉमेडियन कीकू शारदा के अलावा गृशा कपूर,तनविका पालीकर आदि कलाकारों ने अभिनय किया है। अब देखना ये है कि जुनैद खान की इस फिल्म को थिएटर में लोग कितना पसंद करते हैं। जबकि पहली फिल्म महराज में जुनैद की एक्टिंग की समीक्षकों ने जमकर तारीफ की थी। लवयापा के एक गाने की शाहरुख खान और सलमान खान ने भी तारीफ की है।