Aamir khan Birthday Special: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir khan) आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे है। इस मौके पर देश-दुनिया से उनके चाहने वाले अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दे रहे है। आमिर खान के जन्मदिन पर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने अपने करियर की शुरुआत 8 साल की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में की थी। आज के समय में आमिर खान बॉलीवुड की सबसे बड़े अभिनेताओं में शामिल है।
आमिर खान ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए है। वह अपने किरदार को परफेक्ट बनाने के लिए अपनी पूरी जान लगा देते है। कुछ ऐसा ही उन्होंने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पीके’ के लिए किया था। डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक, पीके में अपने रोल को बेहतर तरीके से पेश करने के लिए आमिर खान ने 100 पान खाए थे। इस फिल्म में आमिर खान को पान खाते हुए दिखाया गया था। उन्होंने फिल्म में पीके के किरदार को बहुत ही शानदार ढंग से निभाया। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी पीक ने बॉक्स ऑफिस पर 769.89 करोड़ का बिजनेस किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट अनुष्का शर्मा थी। आमिर खान अपनी फिल्मों में अपने किरदार को परफेक्ट बनाने के लिए बहुत मेहनत करते है। अपनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘दंगल’ के लिए उन्होंने 97 किलो वजन किया और खुद को फिट भी किया। उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस काफी हैरान रह गए थे।
आमिर खान फिल्मों में परफेक्ट होने के साथ-साथ रूबिक क्यूब सॉल्व करने में भी माहिर है। एक बार उन्होंने ऑडियंस से भरे हॉल में 36 सेकेंड में रुबिक क्यूब सॉल्व किया था। इसके अलावा वह एक नेशनल लेवल के टेनिस प्लेयर भी रह चुके है। उनके पिता ताहिर हुसैन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि आमिर खान एक नेशनल लेवल चैंपियन है। उन्होंने कई स्टेस्ट लेवल की चैंपियनशिप में हिस्सा भी लिया था।
आमिर खान आखिरी बार लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे। ये फिल्म पिछले साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में थी। इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद अब अभिनेता लंबे ब्रेक पर है। फैंस का मानना है कि वह जल्द ही एक दमदार प्रोजेक्ट के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर सकते है।
ये भी पढ़े: सामने आई Ajay Devgn की फिल्म Singham Again की रिलीज डेट, जुलाई में शुरू होगी शूटिंग