भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग इन दिनों शुरू कर दी गई है.इसी बीच एक्शन स्टार यश कुमार और पूनम दुबे की फ़िल्म ‘पारो’ की शूटिंग यूपी के खलीलाबाद में कई जा रही है.इस फ़िल्म में यश कुमार का नया लुक नजर आएगा.यश कुमार अपनी अपनी नई फिल्म को लेकर काफी उत्त्साहित है और यही कारण है की अपने नए लुक पर भी उन्होंने काफी मेहनत की है.