लगातार 19वें दिन सुपरस्टार Ritesh Pandey का गाना “पुरबी बयरीया” ट्रेंडिंग पर

लगातार 19वें दिन भी रितेश पांडे का यह गाना "पुरबी बयरीया" (Purbi Bayriya) ट्रेंडिंग पर रहा है जो अपने आप मे एक ग्रेट अचीवमेंट है।

Ritesh Pandey song Purbi Bayriya: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh Pandey) ने इतिहास रच दिया है, एक रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। जी हां, भोजपुरी के इतिहास में सबसे ज्यादा दिन तक ट्रेंडिंग में रहने वाला गाना बन गया है रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का बवाल सांग पुरबी बयरीया। लगातार 19वें दिन भी रितेश पांडे का यह गाना “पुरबी बयरीया” (Purbi Bayriya) ट्रेंडिंग पर रहा है जो अपने आप मे एक ग्रेट अचीवमेंट है। वास्तव में अब रितेश पांडे को ऑफिशियली ट्रेंडिंग स्टार कहा जा सकता है। उनके कई गाने हाल ही में बैक टू बैक ट्रेंड हुए हैं।

यूट्यूब पर सुनामी लेकर आने वाला उनका लेटेस्ट गाना “पुरबी बयरीया” (Purbi Bayriya) का वीडियो लगातार उनीसवें दिन भी यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में रहा है। इस गीत को अब तक एक करोड़ से ज़्यादा व्यूज मिल गए हैं। रितेश पांडे का यह सांग “पुरबी बयरीया” रिद्धि म्यूज़िक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूटयूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस भोजपुरी धोबी गीत का ऑडियो पहले ही आउट हो चुका है जिसे लाखों लोगों ने देखा और पसन्द किया है। अब वीडियो को भी अपार सफलता मिल रही है।

उनका गाना “पुरबी बयरीया” (Purbi Bayriya) का वीडियो यूट्यूब पर 1 नम्बर पर ट्रेंड कर चुका है और लगातार 19वें दिन ट्रेंडिंग पर है। इस गाने को एक करोड़ लोगों का प्यार मिला है जिसके लिए रितेश पांडे ने सभी का शुक्रिया अदा किया है। रितेश पांडे ने सोशल मीडिया पर इस रिकॉर्ड का एक पोस्टर शेयर करते हुए सभी का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा है “धन्यवाद आपका जो आपलोगों ने मेरे लिए किया, मेरे लिए अपना कीमती समय दिया।” उनके फैन्स ने इसपर खूब कमेंट्स किए हैं। एक फैन ने लिखा “जलवा कायम रहे।”

रितेश पांडे के इस गाने की थीम बहुत प्यारी है। रितेश पांडे (Ritesh Pandey) इसमें पत्नी से कहते हैं “मजा मिली न एसी कुलरिया में, रानी जो मजा बा पुरबी बयरिया में।” पति पत्नी के बीच नोक झोंक वाला ये प्यारा सा गीत है।सांग में रितेश पांडे का लुंगी डांस गजब दिख रहा है। पीले रंग के लंहगा और रेड ब्लाउज़ में ऎक्ट्रेस का गजब डांस बवाल मचा रहा है। दोनो की केमिस्ट्री कमाल की है।

पुरबी बयरीया सांग को रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने गाया है जबकि इसको लिखा है जेडी बहादुर ने। संगीत आशीष वर्मा ने तैयार किया है। डायरेक्टर रवि पंडित और निर्माता राजीव पांडे हैं। परिकल्पना छोटन पांडे की है।

ये भी पढ़े: सुपरस्टार ख़ेसारी लाल यादव का गाना ‘अपनी तो जैसे तैसे’ ने 100 मिलियंस व्यूज को किया पार

Latest Posts

ये भी पढ़ें