गोलू राजा को गोली लगने की घटना के बाद Ritesh Pandey की प्रतिक्रिया

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले महाकरपुर गांव सोमवार की रात्रि जन्‍मदिन की एक पार्टी में भोजपुरी गायक और एक्टर गोलू राजा गोली लगने से घायल हो गए। इस मामले में पुलिस ने एक बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बलिया जिले के गड़वार थाना प्रभारी अनिल चंद्र तिवारी ने बताया, ‘महाकरपुर गांव में बीजेपी नेता भानू दुबे के बेटे की कल रात जन्मदिन की पार्टी थी. पार्टी में खाने-पीने के दौर के साथ रंगारंग कार्यक्रम शुरू हुआ. पड़ोसी बिहार के भोजपुर जिले के पियरो के रहने वाले ख्याति प्राप्त लोकगीत गायक व अभिनेता गोलू राजा और गायिका निशा उपाध्याय गायन प्रस्तुत कर रहे थे कि इसी दौरान फायरिंग होने लगी.’ इस घटना के बाद भोजपुरी सिनेमा के मशहूर कलाकार रितेश पांडेय ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर जारी किया। ३ मिनट लम्बे वीडियो में उन्होंने गोलू राजा के अचे स्वास्थ की कामना की और साथ ही साथ इस घटना की निंदा की। रितेश पांडेय ने कहा, “ऐसा किसी के साथ भी ही सकता है इसलिए हम सभी को इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठानी चाहिए।”

ताज़ा ख़बरें