बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पीआर कंपनी के माध्यम से कई बॉलीवुड सुपरस्टारों से जुड़े रहनेवाले प्रभात चौधरी बिहार के रहने वाले है.बिहार के पटना से पढाई के बाद मुंबई में बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक खासा नाम है.बॉलीवुड के कई सितारे इनके क्लाइंट है .प्रभात चौधरी ने काफी साल से एक नामी कंपनी चला रहे है.