spot_img
spot_img

जरूर देखें

पवन सिंह का गाना यूट्यूब पर हो रहा ट्रेंड, टीम के साथ जश्न में शामिल हुई काजल राघवानी भी

भोजपुरीं फ़िल्मो के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का गाना ‘बारिश बन जाना’ (Barish Ban Jana) यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में नबंर वन पर है तो वही ‘पी ली पुदीना’ (Pi Li Pudina) यह गाना नंबर दो पर है।

उस मौके पर पवन सिंह (Pawan Singh) और उनकी टीम ने फ़िल्म के सेट पर जश्न मनाया। इस मौके पर काजल राघवानी (Kajal Raghwani) भी शामिल हुई।

ये भी पढ़े: अभीनेता राघव नैय्यर ने अपनी आने वाली फिल्म लाडो की शूटिंग शुरू कर दी।

Latest Posts

ये भी पढ़ें