मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फ़िल्म ‘अमर प्रीत’ का सेकंड पोस्टर लांच होने के साथ ही हुआ वायरल

2021 की मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फ़िल्म 'अमर प्रीत' (Amar Preet) का सेकंड पोस्टर लांच होने के साथ ही वायरल भी हो गया है।

Most awaited Bhojpuri film ‘Amar Preet’: 2021 की मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फ़िल्म ‘अमर प्रीत’ (Amar Preet) का सेकंड पोस्टर लांच होने के साथ ही वायरल भी हो गया है। अमर प्रीत के न्यू पोस्टर को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं। निर्माता विजय शाह (Vijay Shah) और गीता के विजय फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर से बनी फ़िल्म ‘अमर प्रीत’ में सुपर हिट काजल मूवी फेम अभिनेता हर्षित (Harshit) लीड रोल में हैं जबकि संगीता दत्ता उनके ऑपोज़िट लव इंटरेस्ट की भूमिका में हैं। बी कुमार निर्देशित अमर प्रीत के नए पोस्टर में हर्षित और संगीता दत्ता (Sangeeta Dutta) के खूबसूरत पेअर को दर्शाया गया है।

जबकि फ़िल्म में सेकंड लीड की भूमिका में नज़र आने वाले रामू सवारिया (Ramu Sawariya) अपने स्टाइलिश लुक के लिए नोटिस किये जा रहे है। गायक से नायक बने रामू सवारिया की ये डेब्यू फिल्म (Debu Film) है और इस फ़िल्म से उन्हें खासी उम्मीदें भी हैं। वहीं अमर प्रीत (Most awaited Bhojpuri film ‘Amar Preet’) के सेकंड पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर अपलोड करते हुए फ़िल्म करते हुए फ़िल्म के हीरो हर्षित ने लिखा ‘आप तमाम फैंस के लिए अमर प्रीत का एक और शानदार पोस्टर शेयर कर रहा हूँ, उम्मीद है आपको पसंद आएगा, आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए आभारी हूँ।’   

ये भी पढ़े: चिंटू पांडे के साथ विवाद के बाद क्यों चुप है ख़ेसारी, क्या FIR पर देंगे कोई जवाब!

अमर प्रीत में अहम किरदार निभा रहे सिनियर एक्टर उदय श्रीवास्तव पोस्टर (Uday Shrivastava) पर अपने लुक के बारे में बताते हैं कि ‘ये तो सिर्फ उनके किरदार की एक झलक मात्र है । अमर प्रेरित की कहानी को लेकर लेखक और निर्देशक बी कुमार बताते हैं कि ये फ़िल्म जितनी खूबसूरत लव स्टोरी है उतनी ही धमाकेदार एक्शन सीन्स से भी भरी हुई है । फाइट मास्टर प्रदीप खड़का ने फ़िल्म की शूट से पहले ही कलकारों को एक्शन सीन्स के लिए खास किस्म की ट्रेनिंग दी थी जिसका असर फ़िल्म के फाइट सीन्स में साफ दिखाई देगा ।

वहीं दर्शकों के संपूर्ण मनोरंजन के लिए फ़िल्म में कॉमेडी को भी उचित स्थान दिया गया है । अगर अमर प्रीत के कलाकारों की बात करें  तो फ़िल्म में अमर की भूमिका में हर्षित (Harshit) हैं जबकि प्रीत का किरदार निभा रही हैं संगीता दत्ता। बाकी कलाकारों  में उदय श्रीवास्तव, दिलीप सिन्हा, राधा त्रिपाठी, नवीन सिंह, पिंकी सिंह, रूबी पांडेय और नीलम शर्मा जैसे नामचीन नाम शामिल हैं। 

अमर प्रीत के मेकर्स ने बताया कि फ़िल्म को बिहार, झारखंड के अलावा दार्जिलिंग की खूबसूरत वादियों में दो अलग अलग शेडयूल में शूट किया गया है। गीत नासिर खान ने लिखे हैं जबकी आलोक कुमार, खुशबू जैन, सुमन सरोज, उदय और रामू सवारिया ने गानों को अपनी आवाज़ दी है । अमर प्रीत को अपने कैमरे में कैद किया है प्रशांत रॉय माइकेल ने । इसके साथ वो  फ़िल्म के कोरियोग्राफर भी हैं। अमर प्रीत में आपको  शम्स जमील और रोहित स्वराज का मधुर संगीत सुनने को मिलेगा।

ताज़ा ख़बरें