spot_img
spot_img

जरूर देखें

New Bhojpuri Film Ajnabee: गुंजन पंत की भोजपुरी फिल्‍म ‘अजनबी’ का धांसू फर्स्ट लुक आउट

New Bhojpuri Film Ajnabee: श्री सदगुरू इंटरटेंमेंट हाउस और अथर्वादित्य फिल्‍म के बैनर से बनने वाली और ओम सिने वीजन प्रस्‍तुत भोजपुरी फिल्‍म (Bhojpuri Film) ‘अजनबी’ (Ajnabi) का फर्स्ट लुक आउट कर दिया गया है। फ़िल्म का फर्स्ट लुक इस बात की ओर इशारा करता है कि फ़िल्म में रोमांस का भी छौंका दर्शकों के मनोरंजन के टेस्ट को बढ़ाने वाला है। खास कर अभिनेत्री गुंजन पंत (Gunjan Panth) और अभिनेता प्रेम सिंह (Prem Singh) की केमेस्ट्री फ़िल्म के फर्स्ट लुक में दर्शकों को खूब पसंद आई है। यही वजह है कि यह अब सोशल मीडिया में भी तेजी से वायरल हो रहा है।

इस पर फ़िल्म के निर्माता मनीषा सिंह और अरुण कुमार दुबे ने कहा कि अजनबी एक कमाल की फ़िल्म है, जिसका निर्माण हमने भव्यता के साथ किया है। फ़िल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों को पसंद आई, तो हमें उम्मीद है कि आगे हमारी फ़िल्म को दर्शकों को अच्छी लगेगी। हमने इस फ़िल्म पर बहुत मेहनत की है। फिल्म पारिवारिक और लीक से हटकर है। इसलिए भी हमें भरोसा है कि दर्शकों का प्यार हमारी फ़िल्म को खूब मिलने वाला है। फ़िल्म की शूटिंग हमने मऊ के मनोरम लोकेशन पर की है। फ़िल्म के निर्देशक राम जे पटेल हैं। हम दर्शकों से बस यही अपील करेंगे कि वे हमारी फ़िल्म को पूरे परिवार के साथ सिनेमाघरों में जाकर देखें।

ये भी पढ़े: Pawan Singh और Amrapali Dubey का गाना राते दिया बूताके’ में दिखा जोरदार डांस !!

New Bhojpuri Film Ajnabee

बताते चलें कि भोजपुरी फिल्‍म ‘अजनबी’ में प्रेम सिंह और गुंजन पंत,अतुल सिंह, जे पी सिंह, सत्‍यप्रकाश सिंह, जे के चौहान, पिंटू यादव, राजेश संगवानी, अखिलेश यादव, राधे श्‍याम वर्मा, राजीव भारद्वाज, रविना सिंह, अर्चना सिंह, चंदन, विद्या सिंह, अरूण दुबे और मनीष विश्‍वकर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्‍म के पी आर ओ संजय भूषण पटियाला है, जबकि म्‍यूजिक डायरेक्‍टर सावन कुमार, लिरिक्स राजेश मिश्रा, विनय निर्मल व पिंटू गिरी का है। लेखक शमशेर सेन हैं। कोरियोग्राफर संजय सुमन, डीओपी रमेश कुमार और स्टिल फोटोग्राफर अतुल चौहान है ।

Latest Posts

ये भी पढ़ें