Grand Muhurat of Upcoming Bhojpuri Film Vidhrohi: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Film Industry) के पहले सुपर स्टार कुणाल सिंह (Kunal Singh) के हाथों नारियल तोड़कर श्री एस फ़िल्म इंटरनेशनल, आकांक्षा आर्ट्स एवं माँ शारदा फिल्म क्रिएशन के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्म विद्रोही (Vidhrohi) का भव्य मुहूर्त उत्तर प्रदेश के विंध्याचल पर्वत पर किया गया। इस फिल्म में महानायक कुणाल सिंह के साथ केन्द्रीय भूमिका में अभिनेता अक्षय यादव (Akshay Yadav) और नवोदित अभिनेता प्रमोद शुक्ला हैं। इस फिल्म से प्रमोद शुक्ला बतौर हीरो फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करने जा रहे हैं।
फ़िल्म की स्टोरीलाइन आज के समाज के हालात को सुधारने, भटके हुए को सही राह दिखाने और समाज को जागरूक करने के इर्दगिर्द घूमती है। फिल्म के निर्माता चन्द्र भूषण तिवारी, निर्मात्री मधु अवस्थी, सह-निर्मात्री लक्ष्मी एस दिवाकर और निर्देशक मिथिलेश अविनाश हैं। नृत्य मयंक श्रीवास्तव, मारधाड़ दिनेश यादव का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव, अरविन्द मौर्या हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार कुणाल सिंह (Kunal Singh), अक्षय यादव, नवोदित प्रमोद शुक्ला, प्रतिभा पांडेय, भारती झा, मधु अवस्थी, चन्द्र भूषण तिवारी, प्रेम सोनार, श्रवण सिंह, शीशम तिवारी, नेहा, मधु महंत, सोनिया झा हैं। अभी कुछ और कलाकारों का चयन बाकी है।
ये भी पढ़े: एक और देशभक्ति फ़िल्म ‘आर्मी’ से जुड़े निरहुआ,फ़िल्म पर कही खास बात

फिल्म की शूटिंग मई महीने में उत्तर प्रदेश के जौनपुर, भदोही, विंध्याचल और मुंबई के विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी। जैसा कि फ़िल्म का टाइटल है विद्रोही तो यह एक विद्रोही की कहानी है, अब वह कैसे विद्रोही बनता है इसके लिए आपको फ़िल्म देखनी पड़ेगी। इस फ़िल्म में विशेष सहयोगी समाज सेवक मनोज कुमार शुक्ला, राजेश त्रिपाठी (वाराणसी), अनूप जायसवाल, मनोज सिंह नाहर, भोजपुरी फिल्म अवार्ड के संरक्षक विनोद गुप्ता, बी एन तिवारी, समाज सेवक भोला शुक्ला हैं।