spot_img
spot_img

जरूर देखें

गौरव झा और संजना राज की जोड़ी आ रही है फ़िल्म ‘ तेरे संग’ के साथ

भोजपुरीं फ़िल्मो के जाने माने एक्टर गौरव झा (Gaurav Jha) और फ़िल्म ‘प्रीत का दामन’ (Preet Ka Daman) से चर्चाओ में आई एक्ट्रेस संजना राज (Sajana Raj) की जोड़ी एक साथ फ़िल्म ‘तेरे संग’ (Tere Sang) के साथ आ रही है।

इस फ़िल्म की शूटिंग यूपी के मिर्जापुर में शुरू की गई है। फ़िल्म की शूटिंग के पहले फ़िल्म का मुहूर्त बड़े ही भव्य अंदाज में किया गया।

Latest Posts

ये भी पढ़ें