spot_img
spot_img

जरूर देखें

फिल्म ‘बब्‍लू संग बब्‍ली‘ में नज़र आएंगे गौरव झा और ऋतु सिंह

भोजपुरी सुपर स्‍टार गौरव झा और ऋतु सिंह की जोड़ी नज़र आने वाली है फिल्म ‘बब्‍लू संग बब्‍ली‘ में। हाल ही में इस फिल्म का मुहूर्त लखनऊ में हुआ और साथ ही साथ फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गयी। फिल्‍म के निर्माता संजीव कुमार तिवारी और निर्देशक दीपक सिंह है। फिल्म के मुहूर्त शॉट के बाद गौरव झा ने कहा कि फिल्‍म ‘बब्‍लू संग बब्‍ली‘ एक बेहतरीन फिल्‍म है। इसकी पटकथा ने मुझे फिल्‍म से जोड़ दिया है। उम्‍मीद है जब यह बनकर तैयार होगी और सिनेमाघरों में आयेगी, तब यह दर्शकों को बेहद पसंद आने वाली है। फिल्म में फीमेल लीड में नज़र आएँगी ऋतू सिंह। उन्होंने फिल्म को एंटरटेनिंग बताया और कहा की यह फिल्म हर किसी के दिल को छू लेगी। निर्देशक दीपक सिंह ने कहा कि फ़िल्म लोग एंटरटेनमेंट के लिए देखते हैं। अगर फिल्‍म को हम उम्‍दा सोच और स्‍टैंडर्ड से बनायें, जिसमें सबके लिए मनोरंजन की गुंजाइस हो तो वो फिल्‍में दर्शकों में खूब पसंद की जाती है। यह भोजपुरी सिनेमा ने भी बीते दिनों में देखा है। इसलिए हमारी कोशिश होगी, ‘बब्‍लू संग बब्‍ली‘ साफ सुथरे तरीके से दर्शकों का दिल जीत ले। इस फिल्म की शूटिंग कोरोना काल में हो रही है। फिल्म के निर्माता ने बताया की वे अपने सेट पर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस को बखूबी फॉलो कर रहे हैं।

Latest Posts

ये भी पढ़ें