किसानों को समर्पित है दिनेशलाल यादव निरहुआ की नयी फिल्म ‘फसल’

दिनेशलाल यादव निरहुआ एक नयी फिल्म लेकर आ रहे हैं जो हमारे देश के किसानों को समर्पित है। फिल्म का नाम है ‘फसल’। महासप्‍तमी के अवसर पर फिल्म का पोस्टर रिलीज़ किया गया जिसमे निरहुआ हाथ में हसुआ लिए एक किसान की भूमिका में नजर आ रहे है। पोस्टर पर लिखा है ‘बिना अन्न का अन्नदाता’ जो हमारे देश के किसानों की दुखद अवस्था को दर्शाता है। फिल्म के निर्माता प्रेम राय ने बताया कि ‘फसल’ एक अलग तरह की फिल्‍म है, जिसकी कल्‍पना हमने आज के परिवेश में किसानों की स्थिति को देखकर की है। वे कहते हैं फिल्‍म बेहतरीन है और यह दर्शकों को अपनेपन का एहसास दिलायेगी। उन्होंने यह भी कहा की भारतीय सिनेमा में खेती – किसानी विषय पर कभी खूब फिल्‍में बनीं, मगर बदलते परिवेश में सिनेमा का सब्‍जेक्‍ट बदला और देश के अन्‍नदाता लगभग सिनेमा स्‍क्रीन से गायब हो गए। लेकिन भोजपुरी सिनेमा में आज भी हमारे अन्‍नदाता जिंदा हैं। उम्मीद है की मनोरंजन के साथ – साथ इस फिल्म में दर्शकों को किसानों को देखने और समझने का नया न‍जरिया मिलेगा।

ताज़ा ख़बरें