Dinesh Lal Yadav निरहुआ ने Amrapali Dubey की फिल्म Vidhya के ट्रेलर पर बोला, ‘भोजपुरी सिनेमा को बदनाम करने वालों के मुंह पर तमाचा है ये फिल्म’

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की फिल्म विद्या की ट्रेलर की तारीफ निरहुआ ने की है। इस फिल्म का ट्रेलर वाकई शानदार हैं।

Dinesh Lal Yadav Nirhua  Amrapali Dubey film Vidhya trailer: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार निरहुआ जोकि अपनी फिल्मों और अपने बेबाक बयानों को लेकर खबरो में बने रहते हैं। इसी बीच अभिनेता ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की प्रतिभाशाली अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की फिल्म विद्या के ट्रेलर की तारीफ कर दी है। 

 निरहुआ ने इस फिल्म के ट्रेलर का पोस्टर साझा करते हुए लिखा कि, ‘’जीयो इश्तियाक़ शेख़ बंटी भाई ??ईद मुबारक #विद्या का ट्रेलर देख के आज असलम सर भी जन्नत में नाज़िर हुसैन साहब से कह रहे होंगे कि भोजपुरी सिनेमा को बदनाम करने वाले हर नलायक को माफ़ी है क्योंकि भोजपुरी सिनेमा को सम्मान दिलाने के लिए मेरा एक बेटा काफ़ी है ??? पूरी टीम को बधाई #Vidya #b4ubhojpuri @ishtiyaque_shaikh_bunty जुग जुग जिया @aamrapali1101 एक बार ज़रूर ट्रेलर देखें फिर यहाँ comment कर के अपना विचार सब लोग प्रकट करें ? @ishtiyaque_shaikh_bunty love you proud of you’’

निरहुआ की इस पोस्ट पर आम्रपाली दुबे ने भी कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’ओएमजी आपका कैप्शन थैंक्यू सो मच दिनेशजी आप हमेशा प्रोत्साहन देते हैं और साहस देते हैं हम सबको।’’ निरहुआ की इस पोस्ट का समर्थन फैंस भी कर रहे हैं। एक फैन ने इस फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘’भईया ट्रेलर बहुत बढ़िया बा लेकिन कहानी पुराना है अगर भोजपुरी को समान दिलाना है नई शुरुआत कीजिए नई कहानी के साथ एक बेहतरीन फिल्म के साथ आज के युवा को लोजिक नहीं मैजिक पसंद है सस्पेंस से भरी फिल्म।’’

वहीं एक दूसरे फैन ने भी इस फिल्म के ट्रेलर पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’क्या शानदार थीम है। मुझे बहुत अच्छा लगता है जब भोजपुरी सिनेमा इस तरह के प्रोजेक्ट पर काम करता है। यह वास्तव में उन लोगों को एक बड़ा संदेश देता है जो वास्तव में गांवों और ग्रामीण क्षेत्रों से लड़कियों की शिक्षा के मूल्य को नहीं समझ सकते हैं। बिग चेंज मूवी। आम्रपाली मैम आपको सलाम।

बता दें कि, फिल्म विद्या को  इश्तियाक शेख बंटी द्वार निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में आम्रपाली दुबे मुख्य भूमिका में है। यह फिल्म दहेज प्रथा और लड़कियों की  शिक्षा पर आधारित है। 

ये भी पढ़ें: इस हफ्ते Tooth Pari: When Love Bites समेत इन वेब-सीरीज और फिल्मों को सबसे ज्यादा देखा गया है

ताज़ा ख़बरें