spot_img
spot_img

जरूर देखें

Deepak Dildar की फ़िल्म Thoda Sa Pyaar Hua Hai की शूटिंग शुरू

भोजपुरी रोमांटिक फ़िल्म ‘थोड़ा सा प्यार हुआ है’ की शूटिंग शुरू हो गयी है। इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के लोकप्रिय सिंगर व अभिनेता दीपक दिलदार माहि सिंह के साथ नज़र आएंगे। फ़िल्म की शूटिंग बिहार के विभिन्न खूबसूरत लोकेशन पर होने वाली है। यह एक रोमांटिक फिल्म है जिसके निर्माता अविनाश पांडेय और निर्देशक नन्हें पांडेय हैं।

दीपक ‘थोड़ा सा प्यार हुआ है’ को अपने लिए महत्वपूर्ण फ़िल्म बताते हैं। वे कहते हैं , “गाने से लेकर संवाद असाधारण हैं, जो फ़िल्म की कहानी को बखूबी कह लेने वाले हैं। आज से शूटिंग शुरू हो गयी। मैं अभी उसी पर फोकस कर रहा हूँ। फ़िल्म में मेरे अपोजिट भोजपुरी अदाकारा माही सिंह हैं। उनके साथ स्क्रीन पर हमारी केमेस्ट्री उभर कर सामने आए। ये प्रयास हम दोनों का रहेगा। फ़िल्म के निर्देशक नन्हें पांडेय के साथ काम करने को लेकर एक्साईटेड हूँ। उम्मीद है हम एक अच्छी और पक्की फ़िल्म लेकर सिनेमाघर में दर्शकों के बीच जाएंगे।”

दीपक ने कहा कि “‘थोड़ा सा प्यार हुआ है’ हर वर्ग के दर्शकों को आकर्षित करेगी। अश्लीलता से परे समाजिक परिवेश को ध्यान में रखकर इसकी कहानी बुनी गयी है। गाने कर्णप्रिय हैं।”

ये भी देखें: प्रमोद प्रेमी की फिल्म ‘लेके आजा बैंड बाजा’ का मुहूर्त संपन्न

Latest Posts

ये भी पढ़ें