Ravi Kishan On Dehati Disco: भोजपुरी फिल्म और हिंदी फिल्मो के जाने-माने अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन की काफी समय से चर्चाओं रहनेवाली फिल्म ‘देहाती डिस्को’ रिलीज़ के लिए तैयार है। इस फिल्म में मशहूर कोरिओग्राफर गणेश आचार्य नजर आएँगे। फिल्म में गणेश आचार्य और रवि किशन का तालमेल काफी जमने वाला है।
फिल्म के रिलीज़ के पहले रवि किशन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपनी इस फिल्म को लेकर अपना उत्त्साह दिखाया। और फिल्म के फेमस डांस स्टेप पर भी थिरकते हुए नजर आये।