Bol Radha Bol: फिल्म के सेट से खेसारी लाल यादव और उनकी एक्ट्रेस मेघा श्री का नया लुक हुआ वायरल, कृष्ण और राधा के गेटअप में आये नजर

भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म 'बोल राधा बोल' के सेट से एक नया फोटो वायरल हुआ है जो काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म के सेट से इससे पहले भी खेसारी लाल का एक लुक वायरल हो चूका है

Khesari Lal Yadav New Look Viral:  भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों अपनी नयी फिल्म ‘बोल राधा बोल’ की शूटिंग कर रहे है। इस फिल्म में उनके साथ मेघा श्री उनके अपोजिट नजर आएगी , हाल ही में फिल्म के सेट से एक और फोटो वायरल हुआ है जिसमे खेसारी लाल यादव कृष्ण के गेटअप में नजर आ रहे है तो वही मेघा श्री राधा के गेटअप में।

आपको बता दे इससे पहले भी दोनों का एक वीडियो होली के मौके पर वायरल हुआ था साथ ही फिल्म में खेसारी लाल यादव जिस लुक में है उस लुक को भी दर्शको के लिए सामने लाया गया था। और अब इस फोटो ने लोगो का एक बार फिर लोगो का दिल जीत लिया है। 

ये भी पढ़े: Neela Neela Paani: प्राची सिंह के साथ ‘नीला नीला पानी’ में आग लगाने को तैयार गुंजन सिंह, गाने की पहली झलक आयी सामने

Latest Posts

ये भी पढ़ें