Neela Neela Paani: प्राची सिंह के साथ ‘नीला नीला पानी’ में आग लगाने को तैयार गुंजन सिंह, गाने की पहली झलक आयी सामने

भोजपुरी फिल्मो के गायक और नायक गुंजन सिंह और प्राची सिंह के 'नीला नीला पानी' की पहली झलक ने दर्शको ने बीच बढ़ा दिया है उत्त्साह, देखे वीडियो में पूरी खबर

Gunjan Singh Neela Neela Paani Song: भोजपुरी सुपर स्टार गुंजन सिंह का मदहोश कर देने वाला गाना ‘नीला नीला पानी’ जल्द ही रिलीज होगा, लेकिन उससे पहले गाने का टीजर आउट हो चुका है और यह खूब वायरल भी हो रहा है।

इस गाने में गुंजन सिंह खूबसूरत अदाकारा प्राची सिंह के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं, जिसकी कुछ सेंशेसनल तस्वीर भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें गुंजन सिंह ने ‘नीला नीला पानी’ के बीच प्राची सिंह को बाहों में लिए नज़र आ रहे हैं। गुंजन और प्राची की ये अतरंगी केमेस्ट्री उनके फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं।

ये भी पढ़े: Naach Re Patarki Song: आम्रपाली दुबे ने लगाया अरविन्द अकेला कल्लू के साथ ‘नाच रे पतरकी 2.0’ गाने पर ठुमका, वीडियो हो रहा वायरल 

Latest Posts

ये भी पढ़ें