Gunjan Singh Neela Neela Paani Song: भोजपुरी सुपर स्टार गुंजन सिंह का मदहोश कर देने वाला गाना ‘नीला नीला पानी’ जल्द ही रिलीज होगा, लेकिन उससे पहले गाने का टीजर आउट हो चुका है और यह खूब वायरल भी हो रहा है।
इस गाने में गुंजन सिंह खूबसूरत अदाकारा प्राची सिंह के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं, जिसकी कुछ सेंशेसनल तस्वीर भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें गुंजन सिंह ने ‘नीला नीला पानी’ के बीच प्राची सिंह को बाहों में लिए नज़र आ रहे हैं। गुंजन और प्राची की ये अतरंगी केमेस्ट्री उनके फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं।