Prem Rai Talks About Upcoming Movies: कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण कर चुके निर्माता प्रेम राय ने हाल ही में निरहुआ के साथ फ़िल्म ‘फसल’ की शूटिंग पूरी की है। इस फ़िल्म को यूपी में शूट किया गया है। इससे पहले पवन सिंह के साथ फ़िल्म ‘बॉस’ निर्माता प्रेम राय बना चुके है।
और अब सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ फ़िल्म ‘वास्तव’ लेकर आ रहे है निर्माता प्रेम राय। साथ ही प्रदीप पांडे चिंटू, अरविंद अकेला कल्लू और रवि किशन के साथ भी अपनी फिल्मे लेकर आ रहे है जिसकी शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी।