Bhojpuri New Film Pragyaraj: भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) के मशहूर अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) इन दिनों अपने नए-पुराने गानों को लेकर सुर्खियों हुए थे। लॉकडाउन के समय में घर बैठे लोगों ने अभिनेता और सिंगर कल्लू के गानों को खूब पसंद किया। अब हालही में अभिनेता की अगली फिल्म ‘प्रयागराज’ (Pragyaraj) के पोस्टर रिलीज़ की गई जिसमें कल्लू की भव्यता को साफ देखा जा सकता हैं।
माँ भागीरथी फिल्म्स (Maa Bhagirathi Films) प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म ‘प्रयागराज’ का फर्स्ट लुक हालही में आउट कर दिया गया। फ़िल्म का फर्स्ट लुक बेहद भव्य और व्यापक है। इसमें फ़िल्म के लीड अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू (Arvind Akela Kallu) के लुक की भव्यता भी आकर्षण का केंद्र हैं, जिसमें वे रुद्राक्ष का माला पहन प्रणाम करते नज़र आ रहे हैं। कुम्भ के बैकग्राउंड में उनकी आंखे विकराल सी है, जो फ़िल्म को लेकर कौतूहल बढ़ाने वाला है।
ये भी पढ़े: Nidhi Jha New Film: निधि झा ने अपनी अगली फिल्म ‘साथ छूटे ना साथिया’ के सेट से…
कल्लू की इस भोजपुरी फ़िल्म ‘प्रयागराज’ के निर्माता इंद्र प्रकाश आर यादव हैं, जिन्होंने बताया कि फर्स्ट लुक की तरह फ़िल्म भी काफी भव्य और मनोरंजक है। उन्होंने कहा कि यह फ़िल्म कल्लू ही नहीं, भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए भी अतिमहत्वपूर्ण होने वाली है। कसी हुई पटकथा के साथ मजबूत कॉन्सेप्ट फ़िल्म को भव्यता प्रदान करती है। जब यह फ़िल्म रिलीज होगी, तब दर्शक इस बात को खुद भी महसूस कर पाएंगे।
फ़िल्म ‘प्रयागराज’ की कहानी चंदन उपाध्याय ने लिखी और और इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया है। उनका कहना है कि यह फ़िल्म जब बॉक्स ऑफिस पर आएगी, तो चार्टबस्टर साबित होगी। फ़िल्म दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली है। उन्होंने बताया कि फ़िल्म में कल्लू के साथ यामिनी सिंह की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भाने वाली है। फ़िल्म में अवधेश मिश्रा की भी उपस्थित शानदार होगी। अमित शुक्ला, देव सिंह, अनिता रावत और गोपाल राय भी फ़िल्म में नज़र आएंगे।