कोरोना (Coronavirus) काल के बाद अब एक के बाद एक भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Films) की शूटिंग शुरू हो रही है। अब हालही में भोजपुरी फिल्मों में अपनी अलग छवि रखने वाले सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) जल्द ही एक बेहतरीन फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसका नाम है – ‘लाट साहब’ (Laat Sahab)। आपको बता दे इस फिल्म के निर्माता उपेंद्र गिरि (Upendra Giri) हैं और निर्देशक नीलमणि सिंह (Neelmani Singh) हैं। उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘लाट साहब’ के लिए प्रदीप पांडे चिंटू को साइन किया है। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि फिल्म ‘लाट साहब’ एक अलग ही तरह की फिल्म होगी, जिस पर हम बारिकियों से इन दिनों काम कर रहे हैं।फिल्म ‘पारो’ के बाद लेखक – निर्देशक ने आज फिल्म ‘लाट साहब’ की घोषणा के मौके पर ये भी बताया कि फिल्म की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हमने अभी चिंटू को फाइनल कर लिया है। अभी बांकी कलाकारों पर बात चल रही है। जल्द ही हम फिल्म के अन्य कलाकारों को भी साइन कर लेंगे और मीडिया में इसकी जानकारी देंगे। भोजपुरी इंडस्ट्री से जुडी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहे लहरें के साथ।
Bhojpuri Film लाट साहब में लीड रोल में नजर आएंगे चिंटू
कोरोना (Coronavirus) काल के बाद अब एक के बाद एक भोजपुरी फिल्मों (Bhojpuri Films) की शूटिंग शुरू हो रही है। अब हालही में भोजपुरी फिल्मों में अपनी अलग छवि रखने वाले सुपर स्टार प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep Pandey Chintu) जल्द ही एक बेहतरीन फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसका नाम है – ‘लाट साहब’ (Laat Sahab)।