Rajkumar Pandey Exclusive Interview: भोजपुरी फिल्म जगत के मशहूर निर्माता-निर्देशक राजकुमार आर पांडेय जल्द ही अपनी नयी फिल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ लेकर आ रहे है। इस फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी की जोड़ी नजर आएगी। काफी समय बाद इस जोड़ी को एक साथ बड़े परदे पर देखेंगे।
लहरें से खास बात चीत के दौरान राजकुमार आर पांडेय ने अपनी इस फिल्म के बारे में बात की साथ ही फिल्म का गीत संगीत पर क्या नयापन लेकर आये है इसपर बात की। चिंटू पांडेय और काजल राघवानी की जोड़ी को लेकर क्या कहा, जानने के लिए वीडियो पूरा देखे।