Exclusive: फिल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ में चिंटू पांडे और काजल राघवानी के किरदार पर राजकुमार आर पांडे ने कही बेहद खास बात

जल्द रिलीज़ होने जा रही फिल्म 'ससुरा बड़ा सतावेला' के निर्माता निर्देशक राजकुमार पांडेय ने अपनी फिल्म के बारे में और चिंटू पांडेय और काजल राघवानी की जोड़ी पर क्या कहा, देखे वीडियो

Rajkumar Pandey Exclusive Interview: भोजपुरी फिल्म जगत के मशहूर निर्माता-निर्देशक राजकुमार आर पांडेय जल्द ही अपनी नयी फिल्म ‘ससुरा बड़ा सतावेला’ लेकर आ रहे है। इस फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी की जोड़ी नजर आएगी। काफी समय बाद इस जोड़ी को एक साथ बड़े परदे पर देखेंगे।

लहरें से खास बात चीत के दौरान राजकुमार आर पांडेय ने अपनी इस फिल्म के बारे में बात की साथ ही फिल्म का गीत संगीत पर क्या नयापन लेकर आये है इसपर बात की। चिंटू पांडेय और काजल राघवानी की जोड़ी को लेकर क्या कहा, जानने के लिए वीडियो पूरा देखे।

ये भी पढ़े: Exclusive: चिंटू पांडे के साथ बैक टू बैक फिल्मे कर रहे अनंजय रघुराज ने खेसारी लाल के साथ फिल्म करने पर क्या कहा, देखे…

Latest Posts

ये भी पढ़ें