Ritu Singh-Gaurav Jha Interview: भोजपुरी सिनेमा की सुपर हॉट जोड़ी गौरव झा व ऋतु सिंह की फ़िल्म ‘भागवत गीता’ की स्क्रीनिंग आज मूवी मैक्स, मुंबई में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर फिल्मी जगत की कई हस्तियां मौजूद रही, जिन्होंने फ़िल्म की तारीफ खूब की। कहा कि यह फ़िल्म बेजोड़ है। सबों को यह देखना चाहिए। यह अनोखे कॉन्सेप्ट पर बनी है। मेकिंग से लेकर प्रजेंटेशन तक सराहनीय है।
मीडिया से खास बातचीत के दौरान गौरव झा और रीतू सिंह ने भी अपनी फिल्म से जुडी कई बाते शेयर की। दोनों ने फिल्म की कहानी पर भी बात की।