Pakhi Hegde Exclusive Interview: भोजपुरी फिल्मो में सेकड़ो फिल्मे कर चुकी पाखी हेगड़े अब स्टार प्लस के शो ‘रज्जो’ में अहम् भूमिका में नजर आएंगी। अपने इस शो को लेकर पाखी हेगड़े काफी उत्त्साहित है और अपने अनुभव को शेयर किया।
पाखी हेगड़े ने हाल ही में लहरें से खास बातचीत के दौरान अपने इस शो के बारे में बात की। साथ ही अपनी भोजपुरी फिल्म जगत से मिल रही प्रतिक्रिया को भी शेयर किया।