Prakash Jais Short Film Udhari Babu: कोरोना महामारी में अधिकतर लोगों की जिंदगी बदल गयी। आर्थिक संकट आम बात हो गयी है। ऐसे में कई लोगों ने आपदा को अवसर में बदल लिया और उधार जैसी गलत चीजों को शुरू कर दिया। यानी महामारी के नाम पर उधारी लेकर उसे लौटाने में आनाकानी करने का गणित सेट किया। और अपना अय्याशी जारी रखी।
कॉमेडियन प्रकाश जैश ने अपने नए शार्ट फ़िल्म में इसी ज्वलंत मुद्दे को अपने स्टाइल में उठाया है, जिसे दर्शक बेहद पसंद भी कर रहे हैं। फ़िल्म विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून से रिलीज हुआ है।