Amarjeet Jaikar ने Pasoori के Bhojpuri Version से इंटरनेट पर लगा दी आग, यूजर  बोला बस अश्लील मत गाना

बिहार के वायरल सिंगर अमरजीत जयकर ने सॉन्ग पसूरी को भोजपुरी वर्जन से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, उनका यह सॉन्ग यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।

Amarjeet Jaikar Pasoori Bhojpuri version: बिहार के वायरल सिंगर अमरजीत जयकर जोकि अक्सर अपनी सिंगिंग को लेकर खबरों में बने रहते हैं। इसी बीच अमरजीत ने एक बार फिर से अपनी सिंगिंग से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। उन्होंंने पाकिस्तानी सॉन्ग ‘पसूरी’ के भोजपुरी वर्जन को गाकर इंटरनेट पर आग लगा दी है। अमरजीत के द्वारा गाए पसूरी के भोजपुरी वर्जन को सुनकर यूजर्स मंत्रमुग्ध हो गए हैं। 

यूजर्स अमरजीत के इस ‘पसूरी’ सॉन्ग के भोजपुरी वर्जन को लेकर अब सिंगर की तारीफ कर रहे है। अमरजीत ने पसूरी के भोजपुरी वर्जन को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। उन्होंने इस सॉन्ग की रिकोर्डिंग का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि, ‘’पसूरी भोजपुरी वर्जन, शायद अच्छा लगेगा कुछ अलग सा लिखा हूं और गया हूं #अमरजीतजयकर #भोजपुरी #बॉलीवुड।’’

अमरजीत के इस ट्विट पर अब यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने अमरजीत के इस सॉन्ग की तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘’ऐसे ही भोजपुरी गाने होने चाहिए सुंदर शब्दों से नहीं तो आजकल गाने में जब तक फूहड़ पन्न हो तब तक गाना नहीं माना जाता भोजपुरी का आपने अच्छी पहल की है इसे आप बनाए रखिए धन्यवाद।’’ 

वहीं एक दूसरे यूजर ने भी कमेंट करते हुए लिखा कि, मुझे उम्मीद है  अमरजीत जयकर  भोजपुरी फिल्मों में नहीं फंसेंगे । वह  मुख्यरूप से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के गानों के लिए बहुत अच्छे हैं। वहीं उन्हें फलना-फूलना चाहिए, भोजपुरी कभी-कभी असाधारण हो सकती है!’’

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’भाई जबरदस्त गाये हो ।। भोजपुरी की शान बढ़ाने वाली आवाज़ है।। बस कभी फूहड़ गाना मत गाना।। और शायद आपका ये गाना सुनकर भोजपुरी गायको को कुछ शर्म आये।।’’ इसके अलावा एक और यूजर ने अमरजीत को गंदे गाने न गाने की सलाह देते हुए लिखा कि, ‘’भाई भोजपुरी गा रहे हो अच्छा है लेकिन अश्लील मत गाना।’’

आपको बता दें कि, बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद ने अमरजीत जयकर के टैलेंट की सरहाना की थी जिसके बाद से अमरजीत काफी वायरल हो गए थे। 

ये भी पढ़ें: कंफर्म: Aditya Dhar का सपना टूटा, जानें क्यों Jio Studios ने The Immortal Ashwatthama को बनाने से मना किया?

ताज़ा ख़बरें