सावन में खेसारी लाल के काँवर गीतों की मची धूम

सावन का पावन महीने शुरू हो गया है.ऐसे में भोले बाबा की आराधना लोग घर पर रहकर ही कर रहे है.ऐसे में गीत-संगीत का अपना ही अलग महत्व भी होता है.सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भी सावन के मौके पर कई बोल बम गीत बनाये है.जिसे दर्शको द्वारा बहुत प्यार मिल रहा है.खेसारी लाल हर साल ही अपने फैंस और बाबा भोलेनाथ के लिए गाने गाते रहते है.

Latest Posts

ये भी पढ़ें