लोगो को उनके घर भेजने के लिये खुद रेलवे स्टेशन आये रवि किशन

“भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने मजदूरों की समस्या को देखते हुए एक ट्रेन की व्यवस्था की जो मुंबई से गोरखपुर के बिच चलायी है.ट्रैन की देरी होने के कारण रवि किशन खुद स्टेशन पहुचे और लोगो को खाना और पानी देकर विदा किया.
लोगो ने रवि किशन के किस मदद की पाकर बहुत आभार व्यक्त किया ,भावुक लोगो ने अपने हीरो का धन्यवाद किया.”

Latest Posts

ये भी पढ़ें