लॉकडाउन में Chintu Pandey बने नाई,देखिये वीडियो

“लॉकडाउन के चलते इन दिनों लोग घर पर कुछ न कुछ नया कर रहे है कोई किचन में कुछ नयी डिश बना रहा है तो कोई योग और जिम की टिप्स दे रहा है ऐसे में युवा स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू ने अपनी नाई की दुकान घर पर खोल ली है,जी हाँ चिंटू नाई बन गए है लेकिन सिर्फ अपने पापा के लिए .पापा राजकुमार पांडेय ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमे चिंटू उनके बाल काटते हुए नजर आ रहे है.
चिंटू पांडेय लॉकडाउन में अपने परिवार के साथ समय बिता रहे है.और ऐसे में परिवार के लोगो के साथ मिलकर कुछ नया कर रहे है. “

Latest Posts

ये भी पढ़ें