मुक़द्दर ‘ एक्टर शमीम खान ने लोगो से की खास अपील

“भोजपुरी फिल्मो के एक्टर शमीम खान ने लोगो को सुरखित रहें की अपील की है साथ ही वे मजदुर जो पैदल चलकर अपने घर जा रहे है उनसे भी अपील की है की वे पैदल चलकर न जाये.शमीम खान अक्सर ही वीडियो के जरिये लोगो के बिच आते है और अपनी बात शेयर करते है.शमीम खान भोजपुरी के जाने माने एक्टर है उन्होंने कई फिल्मे दी है लेकिन फिल्म ‘मुक़द्दर ‘ से उन्हें खास पहचान मिली.
फिल्म ‘मुक़द्दर ‘ में शमीम खान के साथ खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी और शुभी शर्मा भी मुख्य भूमिका में रहे.शमीम खान जल्द कई और फिल्मो के साथ दर्शको के बीच आएँगे.”

Latest Posts

ये भी पढ़ें