भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार गायक और नायक मनोज तिवारी और बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने एक वीडियो जारी कर सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर अपनी बात कही.मनोज तिवारी ने कहा की ‘तुम बहुत याद आओगे सुशांत’ .सुशांत सिंह राजपूत बिहार के पटना के रहनेवाले थी यही वजह है की भोजपुरी कलाकार उनको काफी करीबी मानते है.मनोज तिवारी भी सुशांत सिंह राजपूत को अपना काफी करीबी मानते थे.