बिहार की राजनीती पर आधारित फिल्म ‘लालटेन ‘ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ किया गया है.इस फिल्म में यश कुमार और स्मृति सिन्हा मुख्य भूमिका में नजर आएँगे.इस फिल्म को लालू प्रसाद यादव की बायोपिक भी कहा जा रहा है.जिसमे यश कुमार लालू प्रसाद यादव की भूमिका में है और स्मृति सिन्हा राबड़ी देवी.