भोजपुरी फिल्मो में अपने अभिनय से कई लोगो का दिल जीतने वाली प्रतिभा पांडे ने भोजपुरी के कई कलाकारों के साथ अभिनय किया है और कई हिट फिल्मे दी है.
अपने अभिनय और डांस से अक्सर लोगो का दिल जीतने वाली प्रतिभा पांडे इन दिनों अपनी गायकी को लेकर काफी चर्चाओं में है. जी हाँ प्रतिभा पांडे इन दिनों एल्बम के जरिये अपने दर्शको का काफी मनोरंजन कर रही है और उनके एल्बम में उनकी आवाज़ सुनने मिल रहा है.
प्रतिभा अपने यूट्यूब चैनल के जरिये अपने कई गाने रिलीज़ कर रही है. सावन के पावन मौके पर प्रतिभा पांडे का गाना ‘शिव लीला’ रिलीज़ हुआ है जिसमे उनके साथ अजित हलचल ने अपनी आवाज़ दी है. यह गाना रैप सांग है जिसे सुनकर आप भी खुश हो जाएंगे.
प्रतिभा पांडे को अब तक आपने उनकी फिल्मो में जिस अंदाज में देखा है अब उससे भी हटकर आपको उनका अंदाज उनके गानो में देखने मिलेगा, प्रतिभा पांडे ने अपनी फिल्मो में भले ही कोई बोल्ड सीन नहीं दिया हो लेकिन अब अपने एल्बम में वे काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही है.
प्रतिभा और अजित हलचल का वीडियो सांग ‘मजा सेजिया पर’ भी रिलीज़ हुआ है जिसमे दोनों कलाकार काफी बोल्ड नजर आ रहे है.