भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने एक वीडियो के जरिये आम्रपाली दुबे के हाथो से बनायीं पानी -पूरी की तारीफ़ की.दरअशल आम्रपाली दुबे ने निरहुआ और उनके परिवार के लिए अपने हाथो से पानी पूरी बनाकर भेजवाया ,जिसे सभी ने काफी लुप्त उठाकर खाया .दिनेश लाल यादव ने आम्रपाली दुबे द्वारा बनायीं पानी पूरी की जमकर तारीफ की.