डायरेक्टर रितेश ठाकुर की सोलह बड़ी फिल्मे बनकर तैयार

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कई हिट फिल्मे दे चुके डायरेक्टर रितेश ठाकुर की 16 फिल्मे बनकर रिलीज़ के लिए तैयार है.इन सभी फिल्मो में भोजपुरी के नामचीन चेहरे नजर आएँगे.रितेश ठाकुर की सभी फिल्म में संगीत काफी अच्छा होता है और लोगो को फिल्म के गाने काफी पसंद आते है.अक्सर ही रितेश ठाकुर की फिल्मे charchao में होते है क्योंकि फिल्म एक नए सब्जेक्ट को लेकर बनायीं जाती है.

Latest Posts

ये भी पढ़ें