एक बार फिर एक साथ पवन सिंह -रानी चटर्जी की जोड़ी

भोजपुरी फिल्मो में सुपरहिट जोड़ी रह चुकी पवन सिंह और रानी चटर्जी की जोड़ी एक बार फिर दर्शको के बिच आ रही है.रानी चटर्जी और पवन सिंह सावन के मौके पर बोल बम सॉन्ग के जरिये के साथ वापसी कर रहे है.इस जोड़ी ने फिल्मो में अपने अभिनय और डांस को लेकर काफी सुर्खिया बटोरी है.कुछ वजहों से यह दोनों कलाकारों ने एक साथ काम नहीं किया लेकिन फिर से एक साथ नजर जल्द आएँगे.

Latest Posts

ये भी पढ़ें