“कोरोनावायरस के चलते लोग अब मास्क पहनते हुए नजर आते है,बिना मास्क के घर के बाहर निकलने की भी अनुमति नहीं है.ऐसे में कई लोग मास्क न खरीदते हुए घर पर ही मास्क बनाकर उसका उपयोग कर रहे है.ऐसे ही एक एक्टर है जिनका नाम है विक्रांत आनंद जो अपने कपड़ो से ही मास्क बनाकर उसका उपयोग कर रहे है और लोगो को भी इसके बारे में जागरूक कर रहे है.
विक्रांत आनंद भोजपुरी और हिंदी फिल्मो के जाने-माने अभिनेता है.उनकी पर्सनालिटी के लिए उन्हें जाना जाता है.यही कारण है की फैंस unhe अक्सर पसंद करते है.”