भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में इन दिनों अक्षरा सिंह और पवन सिंह का विवाद काफी सुर्खियों में है. अक्षरा सिंह द्वारा पवन सिंह पर लगाये गए गंभीर आरोपो पर एक एक करके के कलाकार अपना पक्ष रख रहे है.
कोई अक्षरा का समर्थन कर रहा है तो कोई पवन सिंह का और कई कलाकार दोनो के पक्ष में अपनी राय रख रहे है.हाल ही में एक चैनल को दिए इंटरव्यू के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘मैं दोनो ही कलाकारों के बहुत करीब रहा है दोनों ही मेरे बहुत अच्छे मित्र है लेकिन दोनों की रिश्तों से जुड़ी सारी बाते मुझे नही पता है. और कौन सही है और कौन गलत है इस बारे में बोलने वाला में कौन होता हूँ.’
इसके आगे जब निरहुआ से यह पूछा गया की पवन सिंह भी बीजेपी के स्टार प्रचारक है और इस आरोपो की वजह से पार्टी के नाम पर असर पड़ेगा इसके जवाब में निरहुआ ने कहा की ‘अगर पवन सिंह गुनहगार साबित होते है तो उन्हे जरूर सजा मिलेंगी.ऐसा नही है की बीजेपी का होने से किसी को गुनाह करने की अनुमति मिलती है.‘ पवन सिंह और अक्षरा सिंह के विवाद पर अब आगे क्या नया मोड़ आता है इसका इंतजार सभी को है.