- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

Aditi Rao Hydari ने किया Siddharth के साथ डांस, लोग बोले सीधे शादी का कर दो ऐलान

एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी का नाम पिछले काफी समय से साउथ एक्टर सिध्दार्थ के साथ जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर आदिती अक्सर सिध्दार्थ के साथ नजर आती हैं

- विज्ञापन -

Aditi Rao Hydari Dance Video: एक्ट्रेस आदिती राव हैदरी आजकल अपने अगले प्रोजेक्ट हीरामंडी वेब सीरीज को लेकर सुर्खियों में हैं। निर्मात- निर्देशक संजय लीला भंसाली की इस बेव सीरीज में आदिती राव हैदरी का लुक सभी को आकर्षित कर रहा है। एक तरफ आदिती अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में हैं, तो वहीं उनकी निजी लाइफ में हो रही एक्टिविटी उन्हे लाइम लाइट में ला रही है। एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी का नाम पिछले काफी समय से साउथ एक्टर सिध्दार्थ के साथ जोड़ा जा रहा है। सोशल मीडिया पर आदिती अक्सर सिध्दार्थ के साथ नजर आती हैं।

अदिती राव हैदरी और सिध्दार्थ के कथित रिलेशनशिप को ये वीडियो और हवा दे रहा है।जिसे खुद ही आदिती ने हाल ही में शेयर किया है। इस वीडियो में अदिती और सिध्दार्थ एक गाने पर कदमताल करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो चुका है। लोग इसे लेकर तरह तरह के कमेंट्स कर अदिती के मजे ले रहे हैं। अदिती ने खुद ही इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि डांस मंकीज द रील डील। आदिती और सिध्दार्थ इस रील में तमिल फिल्म एनिमी के हिट नंबर तुम तुम पर डांस करते नजर आ रहे हैं जो कि एक शादी गीत है।

- विज्ञापन -

ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स इस गाने पर डांस को लेकर दूरदर्शी सोच दिखा रहे हैं। एक यूजन ने लिखा है कि शादी के गाने पर डांस का मतलब है। जल्द ही हमे शादी की बिग अनाउंसमेंट सुनने को मिलने वाली है। तो कोई दोनों के इस डांस स्टेप की तारीफ कर रहा है। आपको बता दे कि सिध्दार्थ ने अदिति के साथ अपने रिलेशनशिप का ऐलान अदिति 36वें जन्मदिन पर किया था। हालाकि अदिति की तरफ से कभी इस पर कुछ नहीं बोला गया। दोनो एक साथ महा समुद्रम में नजर आए थे और माना ये जाता है कि इसी फिल्म के सेट से दोनों में नजदीकियां अब प्यार में तब्दील होने लगी हैं।

इससे पहले आदिति राव हैदरी की शादी सत्यदीप मिश्रा से हो चुकी थी लेकिन अब उनसे तलाक हो गया है। अगर अदिति सिध्दार्थ से शादी करती हैं तो यह उनकी दूसरी शादी होगी। आदिति के पहले पति सत्यदीप मिश्रा ने हाल ही में नीना गुप्ता की बेटी मसाबा से शादी की है।

- विज्ञापन -

ये भी पढ़े: कैंसल नहीं हुआ Akshay Kumar का US टूर, Disha और Mouni के साथ इन जगहों पर करेंगे धमाल

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -