- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

खेसारी का यह इमोशनल गाना जिसे स्टेज शो पर गाकर सभी को रुला देते है

खेसारी लाल यादव अपने स्टेज शो के दौरान अपने एक गाने पर अक्सर परफॉरमेंस करते है,देखिये वीडियो में पूरी खबर.

- विज्ञापन -

भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार गायक और नायक खेसारी लाल यादव जितना फिल्मो और एल्बम के जरिये लोगो के बिच अपना जलवा बिखेरते है उसी प्रकार उनके स्टेज शो में भी उन्हें देखने लाखो की भीड़ उमड़ जाती है.

अपने चहिते स्टार को देखने के लिए दर्शक कभी-कभी इतने बेकाबू भी हो जाते है की भीड़ को कण्ट्रोल करना काफी मुश्किल हो जाता है.खेसारी लाल अपने स्टेज शोज में अपने कई गानो पर डांस परफॉर्मन्स करते है साथ ही उनके कई ऐसे सांग्स है जिनपर वे अक्सर ही लोगो के बिच गाते है.आज हम खेसारी लाल के एक ऐसे ही गाने के बारे में आपको बताने जा रहे है जिसे खेसारी जब -जब स्टेज पर गाते है तब वे खुद इतने इमोशनल हो जाते है की रोने लगते है. और उनके फैंस भी काफी इमोशनल हो जाते है.

- विज्ञापन -

हम बात कर रहे है खेसारी की ही फिल्म का गाना ‘प्यार नइखे लिखल हाथ के लकीर में‘ का जो फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना‘ का गाना है. इस फिल्म के सभी गानो को काफी पसंद किया गया है लेकिन इस इमोशनल सॉन्ग को जितना फिल्म में पसंद किया गया उतना ही खेसारी लाल जब स्टेज पर गाकर परफॉर्म करते है तब किया जाता है. आपको बता दे की इस फिल्म का अब तीसरा पार्ट भी बनाया जा रहा है जिसकी शुरुवात कर दी गयी है.

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -