Rajesh Khanna Birth Anniversary: राजेश खन्ना के जन्मदिन के ख़ास मौके पर जानें उनकी जिंदगी से जुडी दिलचस्प बातें

राजेश खन्ना के गानों को आज भी बेहद पसंद किया जाता है। 29 दिसंबर 1942 को ब्रिटिश भारत के अमृतसर में जन्में (Rajesh Khanna Birthday) राजेश खन्ना का जीवन किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं हैं। आइए आज आपको राजेश खन्ना के जन्मदिन के मौके पर उनकी लाइफ की कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं!

Rajesh Khanna Birth Anniversary: बॉलीवुड के पहले सुपरस्‍टार कहे जाने वाले एक्टर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) का आज जन्मदिन है। हिंदी सिनेमा के ‘काका’ आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं मगर उनकी फिल्में और उनके किरदार हमेशा हमारे दिलों में ज़िंदा रहेंगे। राजेश खन्ना के गानों को आज भी बेहद पसंद किया जाता है। 29 दिसंबर 1942 को ब्रिटिश भारत के अमृतसर में जन्में (Rajesh Khanna Birthday) राजेश खन्ना का जीवन किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं हैं। आइए आज आपको राजेश खन्ना के जन्मदिन के मौके पर उनकी लाइफ की कुछ दिलचस्प बातें जानते हैं!

Rajesh Khanna Birth Anniversary

राजेश खन्ना के अनुसुने किस्से! (Unknown Facts Of Rajesh Khanna)

  • राजेश खन्ना की फ़िल्मी करियर में शुरूआत मजेदार रही। जैसे टीवी के जरिये टैलेंट हंट चुना जाता है, इसी तरह साल 1965 यूनाइटेड प्रोड्यूसर्स और फिल्मफेअर ने भी शो किया था। वे नए हीरो की तलाश में थे। फाइनल में दस हजार में से आठ लड़के चुने गए थे, जिनमें एक राजेश खन्ना भी थे। अंत में राजेश खन्ना विजेता घोषित किए गए।
Rajesh Khanna Birth Anniversary
  • राजेश खन्ना का रीयल नाम ‘जतिन खन्ना’ है। उन्होंने अपने अंकल के कहने पर नाम बदल लिया था।
  • शर्मिला और मुमताज, जो कि राजेश की लोकप्रियता की गवाह रही हैं, का कहना है कि लड़कियों के बीच राजेश जैसी लोकप्रियता बाद में उन्होंने कभी नहीं देखी।
  • फिल्म इंडस्ट्री में राजेश को प्यार से काका कहा जाता था। जब वे सुपरस्टार थे तब एक कहावत बड़ी मशहूर थी- ‘ऊपर आका और नीचे काका।’
Rajesh Khanna Birth Anniversary
  • सुपरस्टार के सिंहासन पर राजेश खन्ना भले ही कम समय के लिए विराजमान रहे, लेकिन यह माना जाता है कि वैसी लोकप्रियता किसी को हासिल नहीं हुई जो राजेश को ‍हासिल हुई थी।
  • राजेश खन्ना की फैन फॉलोइंग को लेकर कहते हैं कि लड़कियों के बीच राजेश खन्ना बेहद लोकप्रिय हुए। लड़कियों ने उन्हें खून से खत लिखे। उनकी फोटो से शादी कर ली। कुछ ने अपने हाथ या जांघ पर राजेश का नाम गुदवा लिया। कई लड़कियां उनका फोटो तकिये के नीचे रखकर सोती थी।
  • कहा जाता है कि पाइल्स के ऑपरेशन के लिए एक बार राजेश खन्ना को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। अस्पताल में उनके इर्दगिर्द के कमरे निर्माताओं ने बुक करा लिए ताकि मौका मिलते ही वे राजेश को अपनी फिल्मों की कहानी सुना सके।
Rajesh Khanna Birth Anniversary
  • राजेश खन्ना को रोमांटिक हीरो के रूप में बहुत पसंद किया गया। उनकी आंख झपकाने और गर्दन टेढ़ी करने की अदा के लोग दीवाने हो गए।
  • 1969 से 1975 के बीच राजेश ने कई सुपरहिट फिल्में दीं। उस दौर में पैदा हुए ज्यादातर लड़कों के नाम राजेश रखे गए।
  • करियर के शुरुआत में राजेश खन्ना ने फिल्म में काम पाने के लिए निर्माताओं के दफ्तर के चक्कर लगाए थे। स्ट्रगलर होने के बाद भी वे इतनी महंगी कार में निर्माताओं के यहां जाते थे कि उस दौर के हीरो के पास भी वैसी कार नहीं थी।
Rajesh Khanna Birth Anniversary

ताज़ा ख़बरें